संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता विवाहिता का शव पाए जाने से सनसनी,

*संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता विवाहिता का शव पाए जाने से सनसनी,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा बदलापुर जौनपुर
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में पंखे से साड़ी के फंदे में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बुधवार रात की है।
ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासी श्रीपाल सरोज की बिटिया रूमा 26 वर्ष की शादी 10 वर्ष पहले हिम्मतपुर गांव के प्रदीप सरोज के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे आर ओ 3 वर्ष प्रेम 7 वर्ष हैं। बुधवार को देर रात रोमा का शव उसके कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।
इस घटना की जानकारी गांव के राजेश ने रूमा के भाई पवन को दिया। सूचना पाते ही पवन सहित उसके परिजन बहन के ससुराल जा रहे थे कि बीच में ही पता चला कि रोमा के ससुराल के लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर गए हैं। जैसे ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे की ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर भाग गए। मायके पक्ष के लोगों ने शव हिम्मतपुर ले जाकर 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके पिता श्रीपाल सरोज ने इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रदीप बड़ौदा में नौकरी करता है।