अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव का अभिनंदन किया गया
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव का अभिनंदन किया गया
आईडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मीरजापुर
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन मीरजापुर शाखा के द्वारा संगठन के मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के आवास पर 25 जून को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का सुभारम्भ जगत जननी माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय के द्वारा माल्यार्पण करके किया गया , प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पहली बार गृह जनपद में आये विनय पाण्डेय को कार्यकर्ता गण उमाशंकर विंद , कृपा सक्सेना, प्रदीप निषाद , उमेश बिंद ने फूल मालाओं से ढक दिया ,इसके बाद संगठन के मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी व प्रदेश सचिव ने माँ विंध्यवासिनी का फोटो व चुनरी पहना कर उनका सम्मान किया ,
प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र का सम्मान जिलाध्यक्ष चन्द्रेश शुक्ला व शिपेंद्र सिंह ने माँ विंध्यवासिनी का चित्र व चुनरी पहना कर किया , मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी का माल्यार्पण व माता रानी की फ़ोटो जिला उपाध्यक्ष सुदीप मिश्रा व शुभम सिंह के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए शिपेंद्र सिंह ने कहा कि किसी संगठन की पहचान उसके सदस्यों की संख्या से होती है आप सभी लोग ज्यादा से लोगो को जोड़े , अभिनंदन समारोह में अपने विचार ब्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने कहा कि सरकार की वर्तमान नीतियां फार्मासिस्टों के हित में नही है इसलिए हमें अपना संख्या बल बढ़ा कर मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा , वरिष्ठ सदस्य संजीव दुबे ने कहा कि हम एकजुट रहकर हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है , जिलाध्यक्ष चन्द्रेश शुक्ला ने कहा कि उनकी सूचना पर दूर दराज से फार्मासिस्ट बंधु आये उनके प्रति आभार प्रकट करता हु इसी तरह बैठकों में सम्मिलित होकर सुझाव देते रहे जिससे हमारा संगठन देश का सबसे बड़ा फार्मासिस्टों का संगठन बने , वरिष्ठ सदस्य कृपा सक्सेना ने कहा कि हम लोग अपने नाम के आगे डीआरएक्स लगाते है जिसका मतलब ड्रग एक्सपर्ट होता है लेकिन यह सरकार हमारी डिग्री के अनुसार कार्य नही करने देती , कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी का पुनः गठन कर नए नामो की घोषणा की गई जिसमें जिलाउपाध्यक्ष विनय गुप्ता अदलहाट व सुदीप मिश्रा, जिला महासचिव शिपेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अमरेश बिंद, दिलीप गुप्ता रमईपट्टी, जिला सचिव उमेश कुमार बिंद , नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता तेलियागंज बनाये गए , नव नियुक्त पदाधिकारीयो को सुभकामना दी गयी , अभिनंदन समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष तरुण त्रिपाठी सदस्य गण प्रांशु दुबे, भावेश शुक्ला, मनोज कुमार कौशल ,सिया राम निषाद ,प्रदीप कुमार, राहुल सिंह सहित पचासों की संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चन्द्रेश शुक्ल, व संचालन जिला महासचिव शिपेंद्र सिंह ने किया ।