अयोध्या को जल्द मिलेगी एक और सौगात, अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु अब सरयू नदी में ले सकेंगे क्रूज़ का आनंद

ब्रेकिंग
||प्रशांत शुक्ला आइडियल इंडिया न्यूज़ अयोध्या||
अयोध्या।
अयोध्या को जल्द मिलेगी एक और सौगात, अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु अब सरयू नदी में ले सकेंगे क्रूज़ का आनंद, सरयू के किनारे गुप्तार घाट पर सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू, कबर्ड शेड में हो रहा क्रूज का निर्माण, केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी कर रही है निर्माण, वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी संचालन, गुप्तार घाट से नया घाट तक लगभग 10 किलोमीटर चलेगा लग्जरी सोलर रामायण क्रूज, लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है सोलर रामायण क्रूज, दीपोत्सव तक सरयू में सोलर रामायण क्रूज़ चलाने की तैयारी।