स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने बाले शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की जयंती मनायी गयी
स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने बाले शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की जयंती मनायी गयी
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जनपद का स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में विशेष योगदान रहा है इसी जिले के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की 99वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा व के. एस.पी. ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बी. एल. जे. इण्टर कॉलेज के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए के.एस.पी. ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सन 1942 के “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन” में अपने प्राणों की आहुति दे देने वाले शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, जो स्थानीय बी. एल. जे. इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल में पढ़ते समय ही मात्र अठारह वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए क्रतिकारी राष्ट्रभक्त छात्रों की गुप्त बैठक कर योजनाबद्ध ढंग से स्थानीय सीखड़ एवम खैरा के डाकघरों को आग लगाने के पश्चात पहाड़ा रेलवे स्टेशन को फूंकते हुए शहीद हो गए थे। आज ऐसे क्रांतिकारी रणबांकुरों की ही देन है कि हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं,गोष्ठी की अध्यक्षता अ. भा. चित्रांश महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव एवम संचालन एड. शिवम श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन के. एस. पी. ट्रस्ट के ट्रस्टी पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। गोष्ठी में उपस्थित कायस्थजनों में मुख्य रूप से राजेश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव, सुशील मनोज श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, रजत श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, पुष्कर श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, एड. विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, हरी नाथ श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, यश शेखर व आशीष श्रीवास्तव इ उपस्थित रहे।