नवम आयुर्वेद दिवस (धनवंतरी दिवस ) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल द्वारा आयोजित किया गया

नवम आयुर्वेद दिवस (धनवंतरी दिवस ) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल द्वारा सम्पन्न
अवसर पर आयुर्वेद , होम्योपैथ एवं यूनानी कैंप का भी आयोजन, निःशुल्क शुगर,हीमोग्लोबिन, बीoपीo की जांच एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
नवम आयुर्वेद दिवस (धनवंतरी दिवस )के अवसर पर आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को लोहिया पार्क पालिटेक्निक चौराहा जौनपुर में धनवंतरी दिवस का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जौनपुर द्वारा भगवान धन्वंतरि जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया । कार्यकम का संचालन डॉ 0कमल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर द्वारा किया गया एवं आयुर्वेद की महत्ता को बताया गया कि आयुर्वेद के सेवन से क्या क्या लाभ हो सकता है एवं आयुर्वेद का कोई दुष्परिणाम नहीं होता है ।कार्यकम में प्रमुख रूप से जिला उद्यान अधिकारी, प्रोजेक्ट उप निदेशक कृषि प्रचार डॉ रमेश यादव ,डॉ प्रदीप सिंह,डॉ सुदर्शन बिंद,डॉ स्तुति साहनी ,डॉ अनिल कुमार सिंह,श्री दीपक श्रीवास्तव,श्री प्रदीप पांडे,श्री मनोज कुमार सिंह,निलेश यादव,नंदलाल, संजय ,श्री धर्मेंद्र सिंह,सोनू यादव एवं फार्मासिस्ट व योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे। धन्वंतरि दिवस के अवसर पर आयुर्वेद , होम्योपैथ एवं यूनानी कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें रोगियों का निःशुल्क शुगर,हीमोग्लोबिन, बीoपीo की जांच की गई एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया एवं कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न(मोटे अनाज )का स्टाल लगाया गया एवं उसके उपयोग के विषय में बताया गया, उद्यान विभाग द्वारा औषधि पौधों का वितरण किया गया।