जनसुराज स्टेट कमेटी के सदस्य पप्पू जायसवाल ने सैकड़ों संस्थापक सदस्यो के साथ बीजेपी का थामा दामन

जनसुराज स्टेट कमेटी के सदस्य पप्पू जायसवाल ने सैकड़ों संस्थापक सदस्यो के साथ बीजेपी का थामा दामन
एमएलसी जीवन कुमार की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलाई सदस्यता
वाणिज्य प्रकोष्ठ के बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष
वैश्य समाज में खुशी की लहर,लोगो ने दी बधाई
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना
नुआंव/कैमूर।मुख्य मार्ग स्थित सेनेटियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार की देर शाम पूरा वैश्य एक परिवार रामगढ़ विधान सभा के बैनर तले आयोजित अभिनन्दन सह स्वागत समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के भूमि व राजस्व सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।उनके मुख्य मार्ग पहुंचते ही युवा वैश्य के कार्यकर्ताओं द्वारा गगन भेदी नारे के साथ फूल मालाओं से लाद गाजे बाजे के साथ गर्म जोशी से स्वागत करते हुवे कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।जहां पर संरक्षक चंद्र प्रकाश
आर्य,उमाशंकर जायसवाल,सोहन गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा,युवा अध्यक्ष अजित गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता रजनीश गुप्ता बंगा शर्मा जिला उपाध्यक्ष दीपक शैंडिक स्कूल के प्रबंधक ओमकेश्वर जायसवाल मुख्य व्यवस्थापक शैलेन्द्र जायसवाल जिला प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता,शिवम वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय एमएलसी जीवन कुमार का अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।अपने लिए आयोजित अभिनन्दन समारोह में वैश्य बंधुओ से मुखातिब होते हुवे श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा में सरकार से लेकर संगठनात्मक ढांचा में वैश्य समाज शीर्ष पदों को सुशोभित कर रहे है।अभी आपके सामने बैठे दिलीप जायसवाल जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल व एमएलसी जीवन कुमार गवाह है।उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधान सभा से एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह की जीत पूरे वैश्य समाज की जीत है।उन्होंने एक एक वोट अशोक सिंह को देने के लिए वैश्य समाज के लोगो से अपील की।कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि इस बार अशोक सिंह को हमलोग भरी बहुमत से जिताकर सदन में भेजेंगे।इस मौके पर जनसुराज पार्टी के स्टेट कमेटी के मेंबर कृष्णा जायसवाल उर्फ पप्पु ने करीब एक सौ जनसुराज के संस्थापक सदस्यों के साथ बीजेपी ज्वाईन किया।प्रदेश अध्यक्ष ने उनको बीजेपी की प्राथमिकी सदस्यता ग्रहण कराने के बाद वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की।जिसको लेकर वैश्य समाज के लोगो में काफी खुशी देखी जा रही है।लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुवे पप्पु जायसवाल को बधाई दी।इस मौके पर संजय जायसवाल,धर्मेंद्र जायसवाल, शशिकांत विश्वकर्मा प्रदीप शैंडिक राजा वर्मा,सोनू गुप्ता,मदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी जीवन कुमार एवं संचालन वैश्य के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया।