काशी हिंदी विद्यापीठ से संबद्ध अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा अनेक विभूतियों का संस्था में पदाधिकारी के रूप में चयन किया

काशी हिंदी विद्यापीठ से संबद्ध अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा अनेक विभूतियों का संस्था में पदाधिकारी के रूप में चयन किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
श्री सुधीर श्रीवास्तव -गोंडा
काशी हिंदी विद्यापीठ से संबद्ध अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा अनेक विभूतियों का संस्था में पदाधिकारी के रूप में चयन किया गया है जिसको लेकर समाजसेवियों , बुद्धिजीवियों ,कवियों एवं लेखकों में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि काशी हिंदी विद्यापीठ के संस्थापक एवं कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ,
श्री गोपाल त्रिपाठी भजन गायक मूलनिवासी वाराणसी
कुलाधिपति कवि श्री सुख मंगल सिंह मंगल, एवं कुलपति आदरणीय श्री डॉक्टर संभाजी राजाराम बाविस्कर के कुशल निर्देशन में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई है जो कि इस प्रकार है।
श्रीमती अनीता मिश्रा
श्री सुधीर श्रीवास्तव मूल निवासी गोंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, श्री गोपाल त्रिपाठी (भजन गायक) मूलनिवासी वाराणसी को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,श्रीमती अनीता मिश्रा, निवासी लखनऊ ( कवयित्री एवं भजन गायिका) को प्रदेश अध्यक्ष महिला शाखा उत्तर प्रदेश, कवि श्री गिरिराज शर्मा ठेठ मलीहाबादी, लखनऊ को प्रदेश संयोजक एवं
श्री गिरिराज शर्मा ठेठ मलीहाबादी लखनऊ
प्रदेश महासचिव, एवं कवयित्री श्रीमती सुमति श्रीवास्तव जौनपुर को उत्तर प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री महिला शाखा । अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों का हार्दिक अभिनंदन करते
कवयित्री श्रीमती सुमति श्रीवास्तव जौनपुर
हुए अपने-अपने क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को सम्मान देने , संस्था से जोड़ने के साथ-साथ, संस्था के संस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों में गति लाने के लिए प्रेरित एवं अनुरोध किया है।