मिठाइयों के डिब्बों को भड़कीला ,फैंसी और खूबसूरत गिफ्ट पैक का रूप दे कर दुकानदार लूट रहे हैं ग्राहकों को।

मिठाइयों के डिब्बों को भड़कीला ,फैंसी और खूबसूरत गिफ्ट पैक का रूप दे कर दुकानदार लूट रहे हैं ग्राहकों को।
मिठाई के तौल में शामिल कर रहे हैं डिब्बे के वजन। मुख्यमंत्री के आदेशों का हो रहा है बंटाधार
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार अग्रहरि जौनपुर
जौनपुर।
दीवाली त्यौहार का समय चल रहा है बाजारों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां खूब बिक रहे हैं दुकानदारों के आर्डर भी मिल रहे हैं ऐसे में कई नामी दुकानों के मिठाइयों के डिब्बे इतने भड़कीले,फैंसी और खूबसूरत गिफ्ट पैक में होते हैं मानो उस डिब्बे में जितनी मिठाइयां ना हो उससे अधिक भारी डिब्बे हों मिठाई वाले दुकानदार आजकल इतने फैंसी फैंसी इतने भड़कीले डिब्बे रख लिए हैं जितने मीठे नहीं उससे ज्यादा बड़े डिब्बे दिखते हैं इतने महंगे मंहगे मिठाई के दाम में डिब्बे भी तोल कर दे दिए जाते हैं जबकि देखा जाए तो यह एक तरीके से घटतौली वजन है जो की मिठाई दाम के वजन के बराबर डिब्बे तौल में दे दिए जाते हैं जबकि तरीका यह है कि जिस डिब्बे में मीठा दुकानदार दे रहे हैं उतने ही वजन के डिब्बे के बराबर मिठाई ग्राहक को दिया जाए यूपी सरकार माननीय योगी जी ने भी आदेश जारी करते हुए एवं इस पर अंकुश लगाते हुए कहा कि मिठाई के साथ डिब्बे तौलने पर अब दुकानदार को ₹5000 का जुर्माना देना पड़ेगा एवं टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं त्योहारों के समय पर मिठाइयों की मांग ज्यादा हो जाती है जिसकी आड़ में पूर्ति से ज्यादा मांग होने पर बहुत से दुकानदार दूसरों से या बाहर से नकली मिठाइयां सिंथेटिक दूध के द्वारा बनी हुई मिठाइयां मंगा कर बेचते हैं जिससे भोली भाली जनता बड़े ही उत्साह से खरीद कर अपने परिवारों में बच्चों के बीच ले जाकर खुशी खुशी खाते हैं जिससे कभी-कभी लोगों को इसका खामियाजा भी डॉक्टरों के पास जाकर भुगतना पड़ता है