अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सहायक आयुक्त औषधि (विंध्याचल मण्डल )को बिदाई दी
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सहायक आयुक्त औषधि (विंध्याचल मण्डल )को बिदाई दी
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर शाखा के द्वारा आज 3 जुलाई को पथरहिया स्थित सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय के कार्यालय पर पहुँच कर उनका माल्यार्पण कर उन्हें माँ विंध्यवासिनी की चुनरी व चित्र भेंट किया , बिदित रहे कि सहायक आयुक्त औषधि का स्थानांतरण अन्य मण्डल में हो गया है , उनका माल्यार्पण करने बालो में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र , मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी , जिलाध्यक्ष चन्द्रेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुदीप मिश्रा , जिला महासचिव शिपेंद्र सिंह , संगठन मंत्री द्वय दीनदयाल विष्वकर्मा, दिलीप गुप्ता , सचिव गौरव पाण्डेय नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य गण कृपा सक्सेना , प्रदीप कुमार , राकेश अग्रहरी सहित दर्जनों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।
उत्कृष्ट कार्यकाल रहा सहायक आयुक्त औषधि का :-
मीरजापुर जनपद में पिछले तीन वर्ष पूर्व आये अतुल उपाध्याय (सहायक आयुक्त औषधि) ने पूरे जनपद के दवा ब्यापारियों का दिल जीत लिया , अपने कार्यालय में समय से बैठ कर सभी का कार्य किया करते थे , अगर कोई नया दवा दुकानदार उनसे मिलने में संकोच करता था तो वह स्वयं उसे बुला कर उसकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करते थे , स्वभाव से मृदुभाषी व कम बोलते थे उनका कहना था कि उन्हें बोलने से ज्यादा काम करने की आदत है ,उनका कार्यकाल निर्विवाद रहा कोई दवा दुकानदार का संगठन हो या ब्यापारियों का संगठन ,जहाँ जिसने बुलाया वहाँ अवश्य पहुँचते थे , मीडिया के साथ उनका सम्बन्ध बहुत ही सकारात्मक था तकनीकी बातों को समझा कर बताते थे , फार्मासिस्टों से उनका विशेष लगाव था , दूर दराज से आया कोई भी फार्मासिस्ट का काम कभी रुकता नही था , उपस्थित फार्मासिस्टो से विदा होते समय थोड़ा भावुक होकर बोले कि मातारानी के दरबार मे आना लगा रहेगा , दवा दुकानदारों ने भी अपना विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सुलझे ,मिलनसार अधिकारी कम ही मिलते है ।