रोटरी क्लब विंध्याचल ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सको व चार्टर्ड अकाउंटेंट का किया सम्मान
रोटरी क्लब विंध्याचल ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सको व चार्टर्ड अकाउंटेंट का किया सम्मान
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
डॉक्टर डे व सी.ए. डे के अवसर पर
रोटरी क्लब विन्ध्याचल के पदाधिकारियों के द्वारा 1 जुलाई को शहर ने वरिष्ठ डॉक्टरों और चार्टर अकाउंटेंट का सम्मान उनके कार्यस्थल पर पहुच कर किया गया। चिकित्सको यह सम्मान उनके समाज के स्वास्थ्य के प्रति लगन,निष्ठा के लिए दिया गया वही चार्टर्ड अकाउंटेंट को समाज और देश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सलाह देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया , सम्मानित होने बाले चिकित्सको में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रद्युम्न नारायण गोयल( पंसारीवाला), डॉ. एस.के. मुसद्दी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. उमेश श्रीवास्तव व चार्टर्ड अकाउंटेंट में सी.ए. विकास मिश्रा, सी. ए. ब्रिज भूषण गोयनका को सम्मानित किया गया।