अग्रहरि समाज के लोगों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि नम आंखों से चित्र पर माल्यार्पण करके दो मिनट का मौन रखा गया

अग्रहरि समाज के लोगों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
नम आंखों से चित्र पर माल्यार्पण करके दो मिनट का मौन रखा गया
जौनपुर, अग्रहरि समाज के लोगों ने रूहट्टा के स्वजातीय बंधु दयाशंकर अग्रहरि के आवास पर उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी के निधन के पश्चात आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्मरणीय है कि जौनपुर शहर के मोहल्ला रूहट्टा निवासी दयाशंकर अग्रहरि की पत्नी श्रीमती सुशीला देवी का दिनांक 28 जून 2023 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था । बताते चलें कि स्व.श्रीमती सुशीला देवी अपने पीछे पुत्र पुत्री और पौत्र पौत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गोलोक वासी हो गई। उनके निधन के उपरांत उन्हीं के आवास पर अग्रहरि समाज के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रहरि व महासचिव रविंद्र कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में समाज के अनेक लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष मनोज अग्रहरि, रविंद्र कुमार अग्रहरी व विनोद कुमार अग्रहरि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके स्व.श्रीमती सुशीला देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित समाज के सभी बंधुओं ने बारी बारी से चित्र पर पुष्प अर्पित कर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थनाकिया
अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के संरक्षक डॉ प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि श्रीमती सुशीला देवी एक मृदुभाषी ,मिलनसार व संस्कारिक महिला थी। वह हमेशा सब के दुख सुख में शामिल होती रहती थी। संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा की स्वर्गीय सुशीला देवी ने पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर सबसे मिलजुल कर रहने का मिसाल पेश किया है। वह एक आदर्श महिला थी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने कहा कि स्वर्गीय सुशीला देवी का व्यवहार बहुत ही सरल और मधुर था ।दूसरों को मान सम्मान देना और परिजनों का आदर करना उनकी विशेषता थी।
इस क्रम में रविंद्र कुमार अग्रहरि विनोद कुमार अग्रहरि विक्रम कुमार अग्रहरि सन्तोष कुमार अग्रहरि आदि ने उपस्थित समाज में अपने विचारों को व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन व्रत धारण करके मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया
अग्रहरि समाज के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रहरि कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ,जिलामहमंत्री रविन्द्र अग्रहरि ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, राष्ट्रीय युवा महामंत्री संतोष अग्रहरी ,युवा जिला संरक्षक प्रमोद वाचस्पति ,जिलाध्यक्ष डी के अग्रहरि ,सत्येंद्र अग्रहरि ,प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम अग्रहरि, रंजीत रमाशंकर अग्रहरि , सुमित अग्रहरि, विकास अग्रहरि ,महेंद्र अग्रहरि, पवन अग्रहरि ,अरविंद अग्रहरि ,सुरेश अग्रहरि ,अजय अग्रहरि ,मनीष अग्रहरि ,सुनील अग्रहरि ,सतीश अग्रहरि ,पिंटू अग्रहरि आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अंत में आयोजक शोक सभा के आयोजक दयाशंकर अग्रहरि में सभी आए हुए सजातीय बंधुओं का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।