लायंस क्लब वाराणसी सनशाइन छठवां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

लायंस क्लब वाराणसी सनशाइन छठवां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरी सारनाथ वाराणसी
लायंस क्लब वाराणसी सनशाइन का छठवां शपथ ग्रहण समारोह वर्ष 2023- 24 के लिए होटल फोर एलिमेंट्स मड़वाड़ीह में 16 जुलाई दिन रविवार को बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें विगत वर्ष के अध्यक्ष सत्येंद्र मनसनी जी ने 5 नए सदस्य को शपथ ग्रहण करने के साथ-साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संजय जेटली जी को अध्यक्ष पद का शपथ दिलाये और साथ में सचिव के रूप में लायन सुशील मोटवानी जी को और कोषाध्यक्ष के रूप में लायन दिशांत पाहुजा जी को शपथ दिलाया गया । समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में लायन कुंवर बी एम सिंह जी उपस्थित रहे।