महान समाजसेवी ड़ा0 एम पी वर्मा का निधन

महान समाजसेवी ड़ा0 एम पी वर्मा का निधन
बदलापुर / जौनपुर
क्षेत्र के बरौली गांव स्थित डॉ0 एम पी वर्मा ने आज अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
ड़ा0 वर्मा 95 वर्ष आयु में भी अपनी मरीजो की देख भाल करते रहे। बताते चले कि ड़ा0 वर्मा मूल रूप से पट्टी तहसील के निवासी थे वर्ष 1947 में बदलापुर आये तभी से वह अपने चिकित्सीय सेवा अनवरत लगे, और अचानक शनिवार को आँखे मुँद ली वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। एक मात्र पुत्र प्रदीप वर्मा अध्यापक है। उन्होंने अपने पिता को पिल किच्छा घाट पर मुखागिन दी।
ड़ा0 वर्मा सल्तनत बहादुर इंटर कालेज के न्यास बोर्ड के सदस्य रहे, विद्यालय परिवार ने भी शोकं सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शोक ब्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह , प्रिंसीपल तेज प्रताप सिंह, शिक्षक देवेंद्र सिंह ,मुन्ना, हरि लाल कन्नौजिया, दिलीप सिंह मिंटू सहित अन्य ने शोक संवेदना ब्यक्त किया है।