रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल का पदग्रहण समारोह हुआ संपन्न

रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल का पदग्रहण समारोह हुआ संपन्न
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में 15 जुलाई को रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल का भव्य पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यथिति के रूप में जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल तो विशिष्ट अथिति के रूप में नगर पालिका परिषद मीरजापुर मौजूद रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्ज्वलन , गणेश वंदना व राष्ट्र गान के साथ हुआ। जिसके बाद जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला को रोटरी के अध्यक्ष पद की सपथ दिलाई तो वही ए जी आशीष मेहरोत्रा ने नव निर्वाचित सचिव उदय गुप्ता को सचिव पद की सपथ दिलाई जिसके बाद अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का परिचय और उनके पद की शपथ सभा मे कराई।
रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल की भी नई कार्यकारिणी ने शपथ ली जिसमे गोरखपुर से आए रोट्रेक्ट मंडल प्रतिनिधि हर्ष श्रीवास्तव ने शुभम गुप्ता को अध्यक्ष और सत्यम गुप्ता को सचिव के पद की शपथ दिलाई, रोटरी क्लब विन्ध्याचल में 15 नए सदस्यो को भी जोड़ा गया सभी को सर्टिफिकेट और रोटरी पिन लगाकर रोटरी की सदस्यता दिलाई गई,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब विन्ध्याचल का अपना खुद का जो स्वर्णिम इतिहास रहा हैं वह अविस्मरणीय हैं,अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने पदभार ग्रहण के बाद अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष पद का जो दायित्व मुझे दिया है उसे पूरी श्रद्धा और सामर्थ्य से रोटरी के आयामों को पुरा करते हुए समाज एवम संगठन के हित के कार्य करूंगा ,नव निर्वाचित सचिव उदय गुप्ता सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन संजय सिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो.गोपाल सोनी, रो.राजेंद्र नाथ अग्रवाल, रो.भूपेंद्र सिंह डंग , रो. नीलू सिंह, रो. सुशील सिंह, रो.जयप्रकाश गुप्ता, रो.मुकेश जायसवाल, रो. सरिश सिंह, रो. महावीर सेठिया, रो. अमित सिंह, रो.सुशील केसरवानी, रो. उमेश गुप्ता, रो. अभिषेक गुप्ता, रो. मलय तिवारी, रो.शंभू गुप्ता सहित नगर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थानों से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।