कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर और तख्तियों के साथ केंद्र और मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
वाराणसी: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत ही जहां एक ओर मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं को निर्वस्त्र करके बलात्कार पर हंगामे से हुई और अंत में संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा, जो वही अब सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब वाराणसी महिला कांग्रेस की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य के अलावा स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शहर के मैदागिन इलाके में एकजुट हुए। राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर और तख्तियों के साथ केंद्र और मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,और दखल संस्था के दौरान भी महिलाओं का खूब जोरो से कैंडल मार्च निकला,इस दौरान मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग उठी।
प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेसियों ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़ देनी चाहिए। क्योंकि जब से इन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है तब से महिलाओं पर और ज्यादा अत्याचार बढ़ने लगा है। बार-बार महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे और देश की महिलाओं के साथ खड़े हैं। महिला कांग्रेसियों ने सवाल भी किया किया कि मणिपुर दो महीने से जल चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं।।