बुलन्दशहर:* सीमा हैदर मामले में यूपी एटीएस ने बुलन्दशहर से दो भाइयों को लिया हिरासत में

*बुलन्दशहर:* सीमा हैदर मामले में यूपी एटीएस ने बुलन्दशहर से दो भाइयों को लिया हिरासत में
पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा दोनों है सगे भाई, दोनों भाई अहमदगढ़ में चलाते हैं जन सेवा केंद्र।
पुष्पेंद्र और पवन को अपने साथ ले गई यूपी एटीएस।
पुष्पेंद्र और पवन पर सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ का है आरोप।
कुछ देर पहले यूपी एटीएस ने पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा को अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से हिरासत में लिया।
बुलन्दशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के अहमदगढ़ कस्बे से यूपी एटीएस ले गई पुष्पेंद्र और पवन को अपने साथ।।