मेरठ थाना ट्रांसपोर्ट नगर मुस्लिम महिला के शौहर ने एक गुंडे के साथ मिलकर सर पर कट्टा रखकर बीबी का मुंडन करा दिया और उसकी पिटाई करके उसे घर से निकाल दिया,*

*मेरठ थाना ट्रांसपोर्ट नगर मुस्लिम महिला के शौहर ने एक गुंडे के साथ मिलकर सर पर कट्टा रखकर बीबी का मुंडन करा दिया और उसकी पिटाई करके उसे घर से निकाल दिया,*
*पीड़िता शीबा की निकाह 14 साल पहले हुआ था. शादी के बाद महिला को 3 बेटियां हुई, बेटा ना होने से पति शीबा से निजात चाहता है,*
*आरोप है कि चार दिन पहले मुजफ्फरनगर से एक गुंडा बुलाकर पति ने तमंचे की नौंक पर शीबा के बाल मुंडवा दिए,*
*उसकी पिटाई की 3 तलाक के बाद उसे घर से भी निकाल दिया, अपनी मासूम बेटी के साथ शीबा इंसाफ के लिए भटक रही है,*
*संगठन के लोगों ने आरोपियों पर मुकदमा और गिरफ्तारी के लिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने पर व्यापारी पहुंचे,*