मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विवेक दुबे के सुपुत्र को प्रधानमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विवेक दुबे के सुपुत्र को प्रधानमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के नटवा निवासी विवेक दुबे जो वर्तमान में मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव है उनके पुत्र आकाश दुबे ने इस वर्ष कई प्रतियोगी परीक्षा को पास किया था मगर सभी विभाग अपने यहां नौकरी का शर्त रख देते थे जिसके कारण उन्होंने किसी स्थान पर ज्वाइन नही किया था इस बार प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने पर आकाश ने एफ. सी. आई ज्वाइन कर लिया है वह आगे की परीक्षा की तैयारी करते रहेंगे।सभी खिलाड़ियों मित्रो ने दुबे जी को बधाई दी है ।बधाई देने वालो में पूर्व सभासद गोबर्धन उर्फ टीटू यादव, राजेश यादव, देवेंद्र पाण्डेय, सन्दीप पारू, अभय यादव,राजेन्द्र यादव,शिव कुमार , रमेश दुबे, उमेश कुमार , विनोद मास्टर जी आदि।
अन्य संगठनों ने दिया बधाई –
आकाश दुबे को प्रधानमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने पर जिले के विभिन्न संगठन के लोगो ने फोन पर उन्हें बधाई दिया जिसमें भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव साधु तिवारी, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ई. शेषमणि चौबे , अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र, चन्द्रदीपा वार्ड के सभासद विनोद यादव , प्रदोष , संजय श्रीवास्तव, संदीप अग्रहरी ने बधाई दिया ।