06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

दिल्ली एवं एनसीआर सहित पूरे देश में बढ़ रहा है आइ- फ्लू*

0
IMG-20230725-WA0253

*दिल्ली एवं एनसीआर सहित पूरे देश में बढ़ रहा है आइ- फ्लू*

आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ अशोक कुमार गुप्ता ,नई दिल्ली

कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण इस बार दिल्ली में तेजी से फैल रहा है I यूं तो यह हर साल बीमारी फैलती है,लेकिन इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज है,

 

दिल्ली के सभी प्रमुख आंखों के अस्पतालों में कंजेक्टिवाइटिस के मामले 10 से 20% बढ़ गए हैंI डॉक्टरों का कहना है कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है लेकिन अपने आप ठीक होने की वजह से ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाते हैI वायरस के वजह से फैलने वाले संक्रमित इंसान की आंखों में बैक्टीरियल अटैक भी हो जाता है ऐसे में संक्रमण खत्म नहीं होती एम्स ओपीडी आरपी केंद्र के प्रमुख डॉ डॉ. जे.एस टिटियाल ने कहा कि दिल्ली में जो मरीज आ रहे हैं ,आमतौर पर 1 से 2 हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन कई बार साथ में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है और यह ज्यादा सीरियस हो जाते हैं Iउन्होंने कहा कि किस तरह का संक्रमण है इसका पता लगा रहे हैं जिससे वायरस के स्ट्रेन का पता चल जाएगा और संक्रमित इंसान में वायरस के साथ में बैक्टीरिया है या नहीं इसका भी खुलासा हो जाएगाI और एंटीबायोटिक्स भी दिया जा सकता है सेंटर फॉर साइट के चीफ डॉक्टर महिपाल सचदेवा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दो से 3 गुना बढ़ गया है दिल्ली ही नहीं पूरे देश में फैल रहा है हैदराबाद ,भोपाल और इंदौर सभी जगह हो रहा है Iअभी तो यह कंट्रोल में है लेकिन जिस तेजी से फैल रहा है एपिडेमिक का रूप ले सकता हैl लेकिन जहां तक बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते इसलिए उन्हें यह तेजी से फैलता है वह खाना भी दूसरे से बाट कर खाते हैं एक दूसरे को टच करते हैं इसलिए बच्चों को ध्यान देना ज्यादा जरूरी क्योंकि अगर कोई इंसान पुल के पानी में उतरता है तो पानी भी संक्रमितहो जाता है और फिर पूल में नहाने वाले भी संक्रमित हो सकते हैं इसलिए स्कूल हो या स्विमिंग पूल बंद कर दें आंखों का संक्रमण प्राइवेट स्कूलों में भी आ रहे हैं I
दिल्ली में एमसीडी ने भी आइ- फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए अपने स्कूलों के दिशानिर्देश जारी कर दी है एमसीडी ने अपने सभी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को सजग रहने के लिए कहा हैI अगर कोई संक्रामित बच्चा स्कूल आता है तो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि दूसरे बच्चे उसके संपर्क में ना आये I एमसीडी ने आइ- फ्लू से पीड़ित बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी हैI कई स्कूलों का यह भी कहना है कि डायरिया टायफाइड के मामले भी काफी सामने आ रहे हैं दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर से सलाह लेकर कदम उठाएंI दिल्ली के चिकित्सक डॉक्टर ए. के. गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर भीड़ में ना जाए अगर जाएं तो चश्मा पहने हाथों को पानी से या सेनिटाइज़र से साफ करते रहें, अपना चेहरा और अपने हाथ बार-बार साफ करें , हैंड हाइजीन का ध्यान रखें या छुआछूत की बीमारी नहीं है लेकिन आंख से निकलने वाले डिस्चार्ज के संपर्क में आने से संक्रमण हो जाता है जो वायरस की वजह से फैलता है इसलिए कोविड की तरह ही बचाव के उपाय करें जो व्यक्ति हो गया है वह अपना टावेल रुमाल शेयर ना करे क्योंकि संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है परिवार में किसी को हुआ तो सबको हो जाता है I संक्रामित इंसान आंखों पर दिन में तीन से चार बार पानी के छींटे मारकर धोये,अगर आंख लाल होने के साथ दर्द भी हो रहा है तो डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराना चाहिए I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed