आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मड़ियाहूं जौनपुर
मड़ियाहूं राजेंद्र प्रसाद जी का 32 साल कार्यकाल रिटायरमेंट 1991 से 2023 तक उपस्थिति रहे
आपको बताते चलें की इनके कार्यकाल मे एक भी दुर्घटना नहीं हुई
मड़ियाहूं रेलवे के सभी कर्मचारी ने कुछ ना कुछ तोहफा दिया साल अंग वस्त्र माला पहनाकर स्वागत किया लगभग 100 की संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम मे उपस्थिति श्री रामजी उपाध्याय जी श्री राममूर्ति यादव जी श्री आरके सिंह जी श्री रंजीत प्रसाद जी सुरेंद्र मोहन जी श्री प्रकाश यादव जी केबिन मैन श्री चरणजीत सिंह मीना जी श्री राजेंद्र कुमार पाल जी एवं समस्त कर्मचारी गण रिटायर्ड कर्मी श्री उपेंद्र यादव जी श्री राम सिंगार यादव जी श्री शिरोमणि दुबे जी श्री राम दुलार विश्वकर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे