थानों पर बेहतर वातावरण बनाए रखने के साथ प्रभारीयों का रहा कुशल नेतृत्व

आइडियल इंडिया न्यूज़

मारकंडेय तिवारी

जौनपुर

जौनपुर। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने की मंशा से तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा बीती रात आधा दर्जन से थाना प्रभारी गणों के प्रभार में फेरबदल किया गया। जिस क्रम में नगर कोतवाली प्रभारी रहे सतीश सिंह को सरायख्वाजा थाने का प्रभारी बनाया गया, सरायख्वाजा के इंस्पेक्टर को सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है, तो जफराबाद के थानाध्यक्ष रहे राजाराम द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर बनाया गया जबकि विवेक तिवारी को प्रभारी बक्शा की कमान सौंपी गयी। वहीं उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है तो दीनानाथ पाण्डेय को महाराजगज का थानाध्यक्ष बनाया गया वहां प्रभारी रहे थानाध्यक्ष शैलेन्द कुमार पाण्डेय को स्वाट टीम में सम्मानित किया गया है। तो जफराबाद के नए के दाईत्व के.के.चौबे को दिया गया। के.के. चौबे के बाद यजुर्वेन्द सिंह को मछलीशहर का नया प्रभारी बनाया गया है। इस तरह नए दाईत्व से थाने को नए तरीकों का कार्य किया जाए और अपराध एंव अपराधियों पर नियंत्रण और बेहतर कार्यवाही सम्पादित किया जाए।

बताते चलें कि कुछ प्रभारीयों के कार्य थाना क्षेत्र में बहुत बेहतर तरीके का रहा जिन्होंने अच्छा वातावरण बनाने के साथ थानें पर बेहतर नेतृत्व किया गया। उस श्रेणी में थाना प्रभारी महराजगंज रहे शैलेंद्र कुमार पाण्डेय को अगर देखा जाए तो थाना क्षेत्र में चार्ज लेने के उपरांत वहां से जाने तक एक अच्छा वातावरण बनाए रखे रहें अब स्वाट टीम में सम्मलित हुए हैं। उसी क्रम में जफराबाद प्रभारी रहे राजाराम द्विवेदी लम्बे समय से थाने पर आकस्मिक घटनाओं को छोडकर अन्य कार्यवाही बेहतर ढंग से पूरा किया एंव वहां अच्छा वातावरण बनाए रखा गया अब मु.बादशाहपुर के दाईत्व को सम्भाले हैं। उसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक विवेक तिवारी भी जहां भी रहे हैं थाने पर कार्यवाही और क्षेत्र में अच्छा वातावरण बनाने के माहिर माने जाते रहे हैं अभी इन्हें बक्सा की कमान सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed