06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जौनपुर 31 प्रत्याशियों ने किया नामांकन , 6 अगस्त को होगा मतदान

0

Krishan Kumar Bind

जौनपुर

साहू समाज धर्मशाला समिति स्टेशन रोड के मुख्य चुनाव अधिकारी साहू बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि 21 मार्च 1947 को स्थापित जनपद की गौरवशाली धरोहर साहू धर्मशाला प्रबन्ध समिति की आगामी कार्यकारिणी हेतु नामांकन प्रक्रिया मेरी देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुयी। जिसमें सभी पदों के लिए कुल 31 नामांकन पत्र प्राप्त हुये एवं जाँचोपरान्त सभी नामाकंन पत्र वैध घोषित हुए। 6 अगस्त को मतदान होगा।
इस प्रक्रिया में सहायक चुनाव अधिकारीगण लालजी गुप्ता, अशोक कुमार गुप्त व राहुल साहू का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ।

चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु अरविन्द बैंकर एवं विनोद बैंकर, उपाध्यक्ष पद हेतु सतीश चन्द्र गुप्ता एवं संजय कुमार साहू, महामंत्री पद हेतु राजेश चन्द्र गुप्ता एवं शिवराम साहू, मंत्री पद हेतु रतन कुमार साहू एवं सुधीर कुमार साहू, कोषाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार साहू व श्रवण कुमार साहू तथा निरीक्षक पद हेतु अरुण कुमार साहू व हरीश कुमार गुप्ता की प्रत्याशिता घोषित की जाती है। साथ ही प्रबन्ध कारिणी समिति सदस्य पद हेतु कुल 19 नामांकन पत्र वैध हुए एवं प्रतिस्पर्धा न होने के कारण मुख्य चुनाव अधिकारी साहू बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि सभी 19 कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया जाता है जिसमें ओलन्दगंज वार्ड से रामनाथ गुप्ता, लाइन बाजार से प्रदीप कुमार गुप्ता, ख्वाजगीटोला से शिव कुमार साहू व सुभाष चन्द्र साहू, मीरमस्त से दिनेश कुमार साहू, आलमगंज से शिवशंकर साहू, पुरानी बाजार से महेन्द्र कुमार साहू व सुशील कुमार साहू, शकरमण्डी से राजेन्द्र प्रसाद साहू व पारसनाथ साहू, ईशापुर से अजय कुमार साहू, भण्डारी से कृष्ण गोपाल गुप्ता व दुर्गा प्रसाद साहू, रसूलाबाद से सत्येन्द्र साहू व धर्मेद्र कुमार साहू, अहियापुर से अमरनाथ साहू, सुतहटी बाजार से रामकुमार साहू व संजय कुमार साहू तथा रासमण्डल वार्ड से घनश्यम साहू कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुये।
मुख्य चुनाव अधिकारी साहू बनवारी लाल गुप्ता ने अपील किया है कि सभी प्रत्याशी दिनांक 6 अगस्त 2023 तक चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनकी प्रत्याशिता अवैध घोषित करने की कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed