सुनील कुमार उपाध्याय राजातालाब वाराणसी
*वाराणसी/राजातालाब -मांस मदिरा मुक्त हो काशी इसके हैं हम सब अभिलाषी” का आवाह्न करते हुए काशी में विराट संत आग्रह पदयात्रा का आयोजन हुआ।पूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व में काशी के मठों-मंदिरों के पूजनीय सम्मानित पीठाधीश्वर व महंत,सामाजिक सांस्कृतिक,शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आगमन संस्था एवं ब्रह्म सेना के संयुक्त तत्वावधान में काशी को मांस मदिरा मुक्त करने के लिए निकाली गई संत आग्रह पदयात्रा में शामिल होकर एक स्वर में काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध राज्य एवं केंद्र की सरकार से किया।आयोजन में नमामि गंगे की ओर से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सम्मिलित होकर इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग किया।जिस प्रकार से हमारी अपनी मां गंगा को कूड़ा कचरा और सीवर से मुक्त कराना है उसी प्रकार हमें अपनी काशी को मांस और मदिरा से मुक्त कराना है।इस नेक कार्य में हम सभी सहभागी बने आगे इस कार्य में और भी लोग जुड़े इस निमित्त आप सभी से आग्रह करते हुए।