जयचन्द वाराणसी

वाराणसी: वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कलयुगी बेटे ने पहले वृद्ध पिता को फावड़े से मारकर हत्या कर दी फिर घर में ही चिता सजाकर पूरे घर को आग लगा दी।इसके बाद वह फरार हो गया।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बड़ागाँव पुलिस फिलहाल आरोपी बेटे राजकुमार की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर टिकरी कला गांव में रहने वाले रामजी सरोज (50) के दो लड़के हैं। राजकुमार सरोज (30) और आशीष सरोज,इसमें आशीष बाहर मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार के आए दिन के विवाद से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी।शनिवार रात भी उसकी उसके वृद्ध पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी,रात लगभग दो बजे राजकुमार ने गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रामजी सरोज पर फावड़े से वारकर हत्या कर दी।इसके बाद शव को पास में ही स्थित खेत में बने कमरे में ले गया जहां भूसा रखा जाता है।वहां लकड़ी और गोहरी पर शव रख कर उसने आग लगा दी।रविवार की सुबह ग्रामीण रामजी के खेत में बने कमरे से धुआं उठते हुए देख कर उसके करीब पहुंचे तो नजारा देख कर वह सन्न रह गए।इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने भूसे का कमरा खुलवाकर आग बुझाई पर तब तक रामजी सरोज के शरीर का सत्तर प्रतिशत हिस्सा जलकर रख हो चुका था।मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गयी जिसने आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया है।फिलहाल पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।घटना की सूचना थानाध्यक्ष बड़ागांव राजकुमार पांडेय ने अपने उच्चाधिकारियों को दिया जिस का संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर,अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सर्वडन टी,सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार भी घटनास्थल पहुँच जाँच पड़ताल किये।वही पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर का कहना रहा कि आरोपी राजकुमार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है,इसके लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।