आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन के अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष शांडिल्य के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर

आरोपी हर्ष दूबे 20 वर्ष निवासी ग्राम दढ़वल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता गणेश उपाध्याय के मकान में किराये पर चन्द्रा चौराहा लेढूपुर आनन्द नगर कालोनी थाना सारनाथ,विकास हरिजन 20 वर्ष निवासी पियाले बाबा मियान बस्ती थाना जैतपुरा व सौरभ राजभर 20 वर्ष निवासी सा 5/23 रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर को रविवार दोपहर पहड़िया मंडी में लालबाबू सोनकर की दुकान के करीब खण्डहर के पास से गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल ग्यारह मोबाईल फोन बरामद किया गया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर मंडी में आने-जाने वाले ट्रक चालको व व्यापारियों का मोबाइल चुराकर रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन आदि स्थानों पर आने-जाने वाले राहगीरों को औने-पौने दामों में बेच देते हैं।कल दिन में भी हम लोगों ने एक मोबाइल बस स्टेशन के पास एक व्यक्ति को 1200/-रू में बेंचा था,उसमें से 600/-रू खाने-पीने में खर्च हो गया और हमारे पास यही 600/-रू बचा है तथा चोरी के 11 मोबाइल हम लोगों के पास हैं,जिसे हम लोग बेचने के फिराक में निकल रहे थे।हर्ष दूबे पुत्र रविशंकर दूबे निवासी ग्राम दढ़वल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हालपता गणेश उपाध्याय के मकान में किराये पर चन्द्रा चौराहा लेढूपुर आनन्द नगर कालोनी थाना सारनाथ के खिलाफ छह मुदकमे की जानकारी पुलिस द्वारा की गयी है उक्त मुकदमें के अलावा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से लालपुर पाण्डेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पहड़िया ओम नारायण शुक्ल,उप निरीक्षक आनंद कुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्य,हेड कांस्टेबल चन्द्रेश कुमार,कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी,हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार पांडेय,कांस्टेबल अजय कुमार यादव शामिल रहे।