जौनपुर प्राथमिक स्कूल के छात्र ने बाजीमारी, सैनिक स्कूल में मिला दाखिला
DHARMENDRA SETH
जौनपुर
पिछले कई वर्षो से बेपटरी हो चुके प्राथमिक स्कूल अब धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है , बेसिक शिक्षको ने कड़ी मेहनत और लगन से बच्चो को पढ़ाना लिखाना शुरू कर दिया है , जिसका परिणाम अब सार्थक होने लगा है। इन्ही टीचरो के द्वारा पढ़ाया गया एक छात्र इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में बाजीमारी है। वह प्रवेश परीक्षा 2023 एआईएसएसईई पास किया है। यह गुड न्यूज मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय गुतवन 2 मे पढने वाले छात्र रुद्राक्ष चौबे पुत्र मनोज कुमार चौबे (अनुदेशक)निवासी ग्राम बीरबलपुर, पोस्ट देवापार, मड़ियाहूं, का चयन आल इन्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 (AISSEE) के द्वारा बनास सैनिक स्कूल पालनपुर गुजरात में कक्षा 6 में दाखिला मिला है। इनकीं पांचवीं कक्षा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय गुतवन द्वितीय रामनगर, जौनपुर से हुई है। इन्होंने अपने सफलता का श्रेय स्कूल के प्रधानाध्यापक नन्हे लाल मौर्य , राजेश मिश्रा एवं माता पिता के मार्गदर्शन को बताया है।