06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बीडीओ साहब के कलम की कमाल वेतन 60 हजार , तीन साल की नौकरी में पत्नी के नाम खरीदी 57 लाख की जमीन

0

बीडीओ साहब के कलम की कमाल वेतन 60 हजार , तीन साल की नौकरी में पत्नी के नाम खरीदी 57 लाख की जमीन

 

ग्रामीणों का आरोप खरीद की गयी 8 बिगहा जमीन का वास्तविक बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक।

मामला संज्ञान में आने के बाद आयुक्त ने बैठाई जांच।

 

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड बिहार।

पटना /गया। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी विभाग ,आर्थिक अपराध इकाई ,विशेष निगरानी इकाई कार्रवाई में जुटी हैं । अब तक बड़े -छोटे सैकड़ों अधिकारी ,कर्मचारी दबोचे जा चुके है। परंतु भ्रष्टाचार जैसे कुकृत्य पर करवाई से अभी भी कई अधिकारी बेखबर है।ताजा मामला जो सामने आया है उसमे एक बीडीओ ने अपनी पत्नी के नाम पर 57 लाख रूपये में 8 बिगहा जमीन 7 माह के अंदर खरीद किया है। जबकि जमीन की वास्तविक बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक है। सबसे चकित करने वाली बात यह है की बीडीओ साहब को नौकरी करते मात्र तीन वर्ष ही हुआ हैं । बीडीओ साहब का मासिक वेतन लगभग 60 हजार रूपये मात्र है। वहीं पत्नी की बात करें तो गृहणी है। बीडीओ कुंदन कुमार वर्तमान में गया जिले के बेलागंज में पदस्थापित है। कुंदन कुमार नवादा जिले के ओरैना गांव के रहने वाले हैं ।

2 एकड़ 28 डी. और 30 डी. जमीन की खरीद एक दिन

 

कोरोना काल के बाद पुरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है वहीं बेलागंज में पदस्थापित बीडीओ कुंदन कुमार की तरक्की छप्पर फाड़ के हुआ है या कहें तो कुबेर का खजाना हाथ लग गया है तभी तो बीडीओ कुंदन कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर दिनांक 13 फरवरी 2023 को पहले डीड में 2 एकड़ 28 डिसिमिल एवं दूसरे डीड में 30 डिसिमिल जमीन खरीद किया है। क्रमशः डीड संख्या -1893 व 1894 है। कुंदन कुमार की पत्नी आकांक्षा कुमारी की ओर से विक्रेता शकुंतला देवी को 23 लाख 50 हजार रूपये दिनांक 10 फरवरी 23 को भारतीय स्टेट बैंक ओरैना के चेक संख्या 126289 के माध्यम से एक बार में भुगतान किया गया हैं । वहीं 30 डी. जमीन के लिए भारतीय स्टेट बैंक ओरैना के चेक संख्या -126287 के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान किया गया हैं ।

5 माह बाद 2 एकड़ 17 डिसिमिल जमीन की खरीद

25 लाख रूपये की जमीन खरीद किये हुये अभी 5 माह ही बीता था की बीडीओ कुंदन कुमार की पत्नी आकांक्षा कुमारी के नाम से तीसरे डीड का सफल निष्पादन किया गया । डीड संख्या 10397 में उल्लेख है की कुंदन कुमारी की पत्नी आकांक्षा कुमारी ने विक्रेता को 31 लाख 97 हजार रूपये रूपये देकर 2 एकड़ 17 डी. जमीन खरीद की है। विक्रेता शकुंतला देवी को पूर्ण भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के चेक संख्या क्रमशः 126299, 126300 ,126301 ,126302 व 126303 और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पुसा समस्तीपुर से एनईएफटी के माध्यम से 11 लाख 34 हजार 450 रूपये एवं ऑनलाइन भुगतान किया गया हैं ।

जमीन की वास्तविक बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक है।

ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की कुंदन कुमार की पत्नी की ओर से जो 8 बिगहा जमीन की खरीद की गयी हैं उसका वास्तविक बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ से अधिक है। कुंदन कुमार के नौकरी का अभी तीन साल ही हुआ हैं । इनके पिताजी निम्न किसान है। नौकरी के अलावा ऐसा कोई आय का श्रोत जानकारी में नहीं है। ग्रामीण भी आश्चर्यचकित है की मात्र 60 हजार का वेतन मिलता है, इसमें गृह खर्च भी होता होगा ।आखिर नौकरी में कितने रूपये बचत किये की 57 लाख की जमीन खरीद कर लिया ।

जांच कर की जायेगी कार्रवाई -आयुक्त

गया प्रमंडल के आयुक्त ने कहां की संबंधित बीडीओ कुंदन कुमार का मामला संज्ञान में आया है। अगर तीन साल के नौकरी ऐसा कृत्य किया गया है तो सम्भवत: भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी साथ ही कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा । उधर आरोपों को बीडीओ ने बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed