जौनपुर पब्लिक स्कूलस एसोसिएशन के अनुरोध पर जिले के सभी निजी विद्यालय एक दिन के लिए बन्द रहे
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सी डी सिंह, वरिष्ठ सम्पादक
जौनपुर
आज दिनांक 08 अगस्त 2023 को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में हुई दुखद घटना में एक छात्रा की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने एवं शिक्षक और प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी पर विरोध दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालय संगठनों के आवाहन पर जौनपुर पब्लिक स्कूलस एसोसिएशन के अनुरोध पर जिले के सभी निजी विद्यालय एक दिन के लिए बन्द रहे।
सिद्दीकपुर के एक विद्यालय में एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम मृत छात्रा के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश सिंह, सचिव डा०सी०डी० सिंह, सन्युक्त सचिव श्री सूर्यांश प्रकाश सिंह, डा० पंकज सिंह, श्री मनीष चन्द्रा, श्री पवन सिंह, श्री सरदार मनमोहन सिंह, डा०पी०के०सिंह सहित अन्य सदस्यों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत छात्रा को श्रद्धांजली अर्पित किया तत्पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा बिना सत्यता की जांच किए और गलत धाराओं में शिक्षक और प्रधानाचार्य की गिरफतारी पर विरोध दर्ज कराने के लिए काली पट्टी बांधकर एक दिन के लिए विद्यालयों को बन्द रखकर शिक्षण कार्य से विरत रहे।
उक्त घटना के विरोध में सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०ई० एवं यू०पी० बोर्ड से सम्बंधित जौनपुर जिले के सभी निजी विद्यालय बन्द रहे।