राहुल गांधी एक बार फिर अपने एक इशारे से सुर्खियों में आ गए हैं
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
राहुल गांधी एक बार फिर अपने एक इशारे से सुर्खियों में आ गए हैं
सांसद में वापस आने के बाद आज ही संसद में था पहला दिन।राहुल गांधी ने दिया फ्लाइंग किस*
मोदी विरोधियों के नेता राहुल गांधी ने संसद में महिलाओं के साथ किया गंन्दा इशारा अपनी बात रखने के बाद *फ्लाइंग किस* दिया इशारा 22 महिला सांसदों ने स्पीकर से की लिखित शिकायत
दरअसल, सदन से निकलते वक्त राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ दी. फिर क्या था, सत्ता पक्ष की ओर से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस मामले पर राहुल गांधी की जमकर क्लास लगा दी. राहुल के फ्लाइंग किस पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने इसे पारिवारिक विशेषता बताया.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे एक बात पर आपत्ति है. मुझसे पहले किसे बोलने का मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जाते वक्त अभद्रता की.
यह कोई स्त्री द्वेषी ही है जो संसद में बैठी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस दे सकता है. देश की संसद में ऐसा अभद्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा गया. यह उनका खानदानी लक्षण है.