पिकप के धक्के से मौके पर छात्रा की मौत,मध्य विद्यालय मुखरांव के वर्ग 6 की छात्रा थी
पिकप के धक्के से मौके पर छात्रा की मौत,मध्य विद्यालय मुखरांव के वर्ग 6 की छात्रा थी
नुआंव,कैमुर से दीपक कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
प्रखंड के कुछिला थाना क्षेत्र के मुखरांव बक्सर पथ पर मुखराव गांव के समीप विद्यालय से पढ़कर अपने घर जा रही एक छात्रा की पिकप के धक्के से मौके पर ही मौत हो गई। मृत छात्रा कुछिला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के ब्रह्मा पांडे की 12 वर्षीय पुत्री नन्दनी पांडेय उर्फ खुशी कुमारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा मुखराव मध्य विद्यालय में वर्ग 6 में पढ़ती थी। मंगलवार की दोपहर वह विद्यालय से पढ़कर अपनी साइकिल द्वारा अपने घर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आ गई और इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।देखते देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,वही घटना को अंजाम दे भाग रहे पिकप वाहन को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है,तब तक कुचिला पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, कुछिला थाना पुलिस द्वारा पिकप को जब्त कर लिया गया है। बच्ची के मौत की खबर मिलते ही अहिरौली सहित मुखराव गांव में कोहराम मच गया।
जो जहां था, घटनास्थल की ओर भागा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। खुशी अपने मां बाप की सबसे बड़ी औलाद थी। उसके दो छोटे भाई हैं। मां का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।