अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम के हाथों में मेहंदी रचा जमकर की नारेबाजी
अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम के हाथों में मेहंदी रचा जमकर की नारेबाजी।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड बिहार।
कैमूर/नुआंव ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव गर्रा पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी का दर्जा व समान काम समान वेतन की अपनी मांग को लेकर 30 वे दिन पीएम एवं सीएम के हाथो में मेहंदी रचा जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान आशा कर्मियों ने केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।आशा कर्मियों ने अपने हाथों पर मेहंदी से नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लिख विरोध प्रदर्शन किया।
और कहा की जब तक हमारी 9 सूत्री मांग पूरी नही हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। मुख्य मांगो में आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा 10 हजार मासिक वेतन तथा पेंशन योजना बहाल करना शामिल है।धरना देने वाली आशा कार्यकर्ताओं में उर्मिला देवी बेबी देवी सविता कुशवाहा रीना देवी सहित अन्य शामिल है।