06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बिहार सरकार ने नई पर्यटन नीति को मूर्त रूप देने को ले कदम को बढ़ाया आगे

0

बिहार सरकार ने नई पर्यटन नीति को मूर्त रूप देने को ले कदम को बढ़ाया आगे।

विदेशी पर्यटकों के मामले में बिहार को देश के टॉप-5, और देसी पर्यटकों के मामले में टॉप-10 राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य।

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता स्टेट हेड बिहार।

पटना। बिहार सरकार ने नई पर्यटन नीति को धरातल पर उतरने की कवायद तेज कर दी है। पर्यटन विभाग ने नई नीति के तहत विदेशी पर्यटकों के मामले में बिहार को देश के टॉप-5, जबकि देसी पर्यटकों के मामले में टॉप-10 राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देकर एक लाख रोजगार देने का की अवसर भी तलाशी गई है। पर्यटन विभाग ने इसी सिलसिले में पर्यटन निदेशालय सभागार में व्यावसायिक संगठनों, होटल संचालकों, टूर आपरेटर और गाइड के साथ अति आवश्यक बैठक की।

बैठक में आए कई सुझाव।

बैठक में आए सुझावों के अनुरूप नई नीति तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई पर्यटन नीति में बिहार को देश का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण पर्यटन केंद्र बनाने की बात को तरजीह दी गई है।

इससे जुड़े पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जानी है। इसके लिए पर्यटन स्थलों को अलग-अलग भागों में विभक्त किया गया है। नई पर्यटन नीति में धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन, विरासत एवं सांस्कृतिक पर्यटन, इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, मीटिंग, कांफ्रेंस व एक्जीबिशन टूरिज्म, सप्ताहांत पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन के तहत मदद और प्रोत्साहन राशि का प्रावधान प्रस्तावित है।

 

सचिव ने कहा कि पर्यटन नीति का

उद्देश्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों की आमद और बढ़ाना है। कोरोना के पहले बिहार विदेशी पर्यटकों की श्रेणी में देश में नौवें जबकि देसी पर्यटकों की श्रेणी में 15 वें स्थान पर था। आनेवाले कुछ वर्षों में हम दोनों श्रेणियों में क्रमशः पांचवें और दसवें स्थान पर रहने की कार्य योजना बनाने जा रहे है।

 

एक लाख रोजगार सृजन का अवसर पर भी बल।

 

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले पांच सालों में पर्यटन क्षेत्र में राज्य में एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हो।

 

बैठक में कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के निदेशक सुमित चक्रवर्ती, एसोचैम के सैयद मुस्तफा के साथ फेडरेशन आफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसो.आफ इंडिया, एसोसिएशन आफ बुद्धिस्ट टूर एसोसिएशन, बिहार टूरिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।

 

मौके पर पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed