नारद शर्मा बने मजदूर विकाश मंच के चंडेश पंचायत अध्यक्ष। चुनाव प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं जनार्दन राय ने प्रमाण पत्र दे की घोषणा
नारद शर्मा बने मजदूर विकाश मंच के चंडेश पंचायत अध्यक्ष।
चुनाव प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं जनार्दन राय ने प्रमाण पत्र दे की घोषणा।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड बिहार।
कैमूर/नुआंव।
चंडेश गांव के कुशवाहा टोला स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को मजदूर किसान विकास मंच की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल दुबे व संचालन प्रखंड अध्यक्ष रमेंद्र कुमार पिंटू ने किया। बैठक में मजदूर किसान विकास मंच के विस्तार को ले गहन चर्चा हुई।लोगो के समस्याओं पर विशेष फोकस किया गया।बैठक में सर्वसम्मत से चंडेश पंचायत के अध्यक्ष के पद पर नारद शर्मा को चुना गया।का चुनाव भी किया इसके बाद चुनाव प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं जनार्दन राय ने प्रमाण पत्र देकर निर्वाचन की घोषणा की।
मौके पर मंच के संरक्षक रवि शंकर राय बेचने लाल श्रीवास्तव सुरेंद्र प्रताप सिंह जनार्दन राय संगठन सचिव प्रवीण राय महामंत्री विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता संजीव यादव रविशंकर मिश्रा तालुका देवी ममता देवी ललिता देवी रूबी देवी श्री निवास सिंह राधेश्याम कुशवाहा राम चेला सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।