सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट की खुल गई पोल
सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट की खुल गई पोल।
मुख्यमंत्री झांकने लगे बंगले बोले- ‘कमाल है भाई।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड बिहार।
पटना । जनता दरबार में मछरियावां गांव की समस्या लेकर पहुंचे शख्स ने नीतीश कुमार से कहा कि नल जल योजना का लाभ गांव को नहीं मिल रहा है।गली में तो यह दिखता है लेकिन घर-घर पानी नहीं पहुंचता है। 10 परसेंट तो ऐसे भी घर हैं जहां नल भी नहीं लगा है। यह सुनकर नीतीश कुमार ने कहा कि कमाल है भाई… गांव की जनता को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारी से कहा कि ये तो संभव नहीं है। इसको देखिए की ऐसी शिकायत क्यों आई है।
पटना के डीएम ने बताया भूमि विवाद कारण।
इस दौरान जनता दरबार में मौजूद पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि भूमि विवाद के कारण जलमीनार नहीं बना पाया है।लेकिन डायरेक्ट सप्लाई चालू है।15 एचपी का मोटर लगाया गया है।उन्होंने सीएम नीतीश को यह भी बताया कि समाधान यात्रा के दौरान जब हमलोग गए थे तो लोगों ने इसकी शिकायत की थी इसके बाद एक और मोटर को लगवा गया था। उससे भी सप्लाई हो रही है।अगर इसके बाद भी समस्या आ रही है तो इसको दिखवा लेते हैं,सर। इसके बाद नीतीश कुमार ने पीएचईडी के अधिकारी से बात की।और समस्या का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया।
कोरोना से हुई थी मौत, नहीं मिला मुआवजा।
पूर्वी चंपारण से जनता दरबार में पहुंची चंदा कुमारी नाम की एक महिला अपनी सास की कोरोना से हुई मौत के बाद मुआवजे नही मिलने की शिकायत को लेकर आई थी।उसका कहना था की 2021 में ही मौत हुई थी।नीतीश कुमार ने महिला के आवेदन को देखकर कहा कि आप तो पहले भी आईं हैं। इसके बाद नीतीश कुमार ने विभाग से बात की. कहा कि ये महिला पिछली बार भी आईं थीं. इसको क्यों नहीं देख रहे हैं? तुरंत देखिए इसे।
156 रुपये का बिजली बिल आता था… अचानक एक लाख का आया।
जनता दरबार में सुनकर चौंके नीतीश।
जब एक शख्स ने यह शिकायत की की पहले डेढ़ सौ रुपया का बिल आ रहा था इस माह अचानक एक लाख आ गया।जिसको लेकर मैं परेशान हूं,क्योंकि बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगाते लगाते थक चुका हूं।इतना सुनते ही नीतीश चौंक गए एवं संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसे देख कर ठीक करने का निर्देश दिया।