अचला घाट स्थिति गोमती नदी पर पीपा पुल का हुआ उद्घाटन*
*अचला घाट स्थिति गोमती नदी पर पीपा पुल का हुआ उद्घाटन*
*मंत्री गिरीश चंद यादव ने किया उद्घाटन*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर शहर में स्थित अचला घाट मार्ग पर बने पीपे का पुल का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने आज दिनांक 15 मई दिन रविवार को पीपे का पुल का उद्घाटन किया इस पीपा के पुल को चालू हो जाने से पंचहटिया चौकिया के तरफ से आने वाले साइकिल 2 पहिया छोटा चार पहिया वाहन अचला घाट होते हुए सीधे मियांपुर दीवानी एवं कलेक्ट्री चौराहे के तरफ से आसानी से जाया जा सकता है
इस पुल को बन जाने से आमजन को काफी सहूलियत होगी एवं जाम से भी निजात मिलेगी इस अवसर पर मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी एवं जाम से भी निजात मिलेगी भविष्य में जहां पीपा का पुल होता है वहां पक्का पुल भी बनता है हो सकता हूं भविष्य में पक्का पुल भी बन जाए पत्रकारों द्वारा अचला घाट रोड की सड़क क्षतिग्रस्त है के बारे में पूछा गया तो मंत्री जी ने बताया कि नगरी सड़क सुधार योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई थी कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं हो पाई अति शीघ्र ही उसे सुधार कर सड़क बनवाने का कार्य करवा दूंगा ऐसे ही पीपे का पुल और भी हो सकता है मैं स्थलीय निरीक्षण कर चुका हूं ताड़तले से कटघरा की तरफ बनेगा जिससे वहां भी लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके उपरोक्त अवसर पर सुनील यादव मनीष श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे