नाग पंचमी पर कुश्ती कराकर बरसो पुरानी परंपरा को बनाए रखा 

नाग पंचमी पर कुश्ती कराकर बरसो पुरानी परंपरा को बनाए रखा

आइडियल इंडिया न्यूज

अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

 

मीरजापुर शहर के महुअरिया तहसील के सामने बाली गली में स्थित हनुमान कुटिया पर नाग पंचमी के दिन कुश्ती का आयोजन स्थानीय लोगो के द्वारा कराया जाता था , अब कुश्ती लड़ने वाले पहलवानो के लिए अखाड़े की जगह जिम बनते जा रहे है उनका शुल्क भी इतना है कि सामान्य व्यक्ति नही दे सकता ,लेकिन आज भी जिले में कई स्थानो पर पुराने फलवानो ने इस परंपरा का निर्वहन कर रहे है ,

हनुमान कुटिया के कुश्ती कार्यक्रम की शुरुआत शुक्लहा वार्ड के सभासद बबिता देवी के पति कमलेश मौर्य उर्फ छोटू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत किया , इस कार्यक्रम में पूरे जनपद के पहलवानों ने हिस्सा लिया जिसमे विजेता पहलवान को पुरस्कार दिया गया , कार्यक्रम में पक्के पोखरा सभासद अमित मिश्रा ,जय विश्वकर्मा , प्रमोद सोनकर , विक्रांत सोनकर , संजीत शंकर , सूरत सोनकर , अरविंद सोनकर , राजा सोनकर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed