नेहरु बालोद्यान में बच्चों ने देखी चंद्रयान 3 की लाइव लैंडिंग

नेहरु बालोद्यान में बच्चों ने देखी चंद्रयान 3 की लाइव लैंडिंग
देश के वैज्ञानिकों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है : डॉ. सी.डी. सिंह
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा
जौनपुर। चंद्रयान 3 की चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग हुई है. ऐसा करने वाला हमारा देश भारत विश्व का पहला देश बन गया है. इस सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है.
नेहरु बालोद्यान इण्टर कॉलेज में भी चंद्रयान 3 की लाइव लैडिंग देखी गई. सफल लैडिंग होते ही बच्चों के साथ ही शिक्षक भी खुशी से उछल पड़े. इस मौके पर प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह ने कहा कि आज हमारे वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलम की बड़ी याद आ रही है. उन्होंने भी भारत को शीर्ष पर पहुंचाने का सपना देखा था. आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर हमारे देश के वैज्ञानिक चंद्रयान 3 की साउथ पोल पर सफल लैडिंग कराने में सफल हुए है. दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. आज वैज्ञानिकों को जितनी भी बधाई दी जाय कम है.