बिजली विभाग की लापरवाही से बछिया की गई जान

बिजली विभाग की लापरवाही से बछिया की गई जान

आइडियल इंडिया न्यूज

अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

 

मीरजापुर शहर के चौबेटोला वार्ड में पारस चाय वाले के सामने खम्भे में करंट आने से 25अगस्त को एक बछिया को करंट लग गया जिसके कारण उस बेजुबान ने बिना किसी को आवाज लगाये छटपटा कर दम तोड़ दिया। इस खम्भे के बग़ल में ही तारा जनरल स्टोर है जहा दिन भर लोगो का आना जाना लगा रहता है वही सामने पारस चाय की दुकान है दिन भर लोगो की भीड़ लगी रहती है कई बार सूचना देने के बाद भी बिजली के पोल में प्लास्टिक लपेटा नहीं गया जिसकी वजह से बछिया की जान गई इस तरह की जान लेवा घटना का जिम्मेदार कौन होगा अगर कोई आदमी या बच्चे के साथ यह घटना हो जाती तो क्या होता ।

गोपालक भी है गैर जिम्मेदार : –

सरकार के कई बार चेतावनी व गायों के कान में टैग लगे होने के बावजूद अब तक किसी गाय पालने वाले के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई जिसका परिणाम है कि लोग अपनी गायों को दूध निकालने के बाद सड़क पर खुला छोड़ देते है वह गोमाता दिन भर कचरा से पेट भर कर अपने नालायक तथाकथित पुत्रो का पेट भरने शाम को घर पहुंच जाती है यह प्रक्रिया निरंतर चल रही है ।

कन्या भ्रूण हत्या जब नही बंद हो रहा तो गोवंश भ्रूण जांच की अनुमति मिलनी चाहिए : –

आधुनिक समाज का बिद्रूप चेहरे के बारे में सोचते ही मन मलिन हो जाता है , ये वही समाज है जहां नवरात्र में तो कन्या पूजन होता है और गर्भ में बेटियो को मार दिया जाता है, आज के विकसित समाज में आज भी वंश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लडको की होती है चाहे वह शराबी ,जुआरी हो, सरकार के सारे प्रयासों के बाद भी चोरी छुपे लैंगिक जांच मोटी रकम लेकर चल रही है , इसी तर्ज पर गोवंश रक्षकों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए सरकार से गायों के भ्रूण की जांच के मांग का सुझाव दिया उनका कहना है कि जब टैक्टर युग में हल चलाने के लिए बैल की आवश्यकता नहीं रही तो ये बेसहारा बिना काम के इनको कौन भूसा खिलाए , भूख से तड़पने एवं लोगो के द्वारा घायल किए जाने के बाद तिल तिल कर मरने से अच्छा है भ्रूण में इन्हे मार दिया जाए, यही उनके लिए सबसे बड़ी दया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed