भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा ने “भारत को जानो” प्रतियोगिता का किया आयोजन

भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा ने “भारत को जानो” प्रतियोगिता का किया आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

भारत विकास परिषद ‘ भागीरथी ‘ शाखा के जिलाध्यक्ष धीरज सोनी ,अपने मीरजापुर शहर के बौद्धिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है उन्होंने विद्यार्थियों मे भारतीय मूल्यों,भारतीय सस्कारो,भारतीय आस्थाओ तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना से परिपूर्ण होकर वर्ष 2001 से राष्ट्रीय स्तर मे यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष करता है

, स्वामी विवेकानंदजी का कहना था कि अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठता का निर्माण होता है,* भारत विकास परिषद के प्रमुख प्रकल्पों मे एक महत्वपूर्ण ” भारत को जानो ” है, जिसमे भारत के इतिहास, संस्कार , संस्कृति, महापुरषो से संबधित प्रश्न पूछे जाते है. यह प्रतियोगिता 2 वर्गों मे होती है । कनिष्ठ वर्ग में कक्षा ६ से ८ एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ९ से १२ तक के बच्चें प्रतियोगिता में भाग लिए। इस प्रतियोगिता को आज 26अगस्त को भारत विकास परिषद *भागीरथी* मीरजापुर ने भी ११ विधालयों में संपन्न कराई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय दुहुवा, सुनीता बाल निकेतन, जेसी बाल मन्दिर, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट ,लोहिया तालाब, संकटमोचन,सेंट ज़वियर्स स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल,नेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल आदि मे प्रातः 11 बजे कराई गयी,

जिसमें कनिष्ठ वर्ग में ३९० एवं वरिष्ठ वर्ग मे ३५२ बच्चों ने प्रतिभाग किया, आज इस प्रतियोगिता को व्यवस्थित ढंग से कराने मे संस्था के अध्यक्ष धीरज सोनी, महिला संयोजिका डॉली सराफ, सह महिला संयोजिका श्वेता अग्रवाल, सुषमा जायसवाल,मंजू कसेरा,ऐनी केसरी,दीपक केसरी,ललित मोहन, रामजी गुप्ता,अभय अग्रहरि,सूर्य प्रकाश पाठक,रक्षित अग्रवाल , विनोद केशरवानी, पूजा केसरवानी का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed