डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है- डा दीपक सड़वानी

डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है- डा दीपक सड़वानी
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
27 अगस्त, द्वारका नई दिल्ली स्थित प्राेग्नोसिस लेबोरेटरी के डॉक्टर ने क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू के खतरों से अवगत कराते हुए केंद्र के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ दीपक सड़वानी ने कहा कि डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है। डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार शरीर पर दाने, सर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल है कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए काफी खतरा हो सकता है। केंद्र की मुख्य चिकित्सक डॉ स्मिता सड़वानी ने कहा कि डेंगू बुखार के निदान के लिए डॉक्टर रक्त परीक्षण के संयोजन का सुझाव दे सकते हैं, क्योंकि वायरस के प्रति शरीर की प्रतिरक्षा-प्रतिक्रिया जटिल और गतिशील होती है, जिन्हें ब्लड टेस्ट, सीबीसी, डेंगू सेरोलॉजी टेस्ट, डेंगू वायरस एंटीजन डिटेकशन, वायरस हैपेटॉटॉक्सिक प्रभाव के लिए लीवर फंक्शन टेस्ट, एक्यूट रिनल फैलियर में आरएफटी टेस्ट तथा दी-डीमर टेस्ट, यह एक प्रोटीन का टुकड़ा होता है जो रक्त के थक के घुलने पर बनता है। डेंगू बुखार में दी-डिमर का स्तर बढ़ सकता है, इसके परिणाम स्वरूप शरीर में दर्द, सीने में तेज दर्द, तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और त्वचा के रंग में बदलाव हो सकता है।
इसी क्रम में केंद्र के प्रख्यात सीनियर रेडियोलॉजी डॉक्टर, डॉ अमित जायसवाल ने बताया कि इस डेंगू के संक्रमण के कारण होने वाले सेरोसाईटिस, पेट में तरल पदार्थ, गॉलब्लैडर् की थैली की सूजन पेरिकोलेसिस्टिक द्रव, ऐसाईटिस, प्लूरल ईफ्यूजन, पेरिकार्डियल ईफ्यूजन जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आगे इसी क्रम मे, डॉ सिद्धांत ने कहा कि डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से इजिप्ट मच्छर के काटने से फैलता है। मच्छर के काटने पर वायरस शरीर मे प्रवेश करता है, और फैलने लगता है जिससे प्लेटलेट में गिरावट थ्रांबोसाइटोपेनिया नमक स्थिति के कारण होती है। हालांकि डेंगू वायरस प्लेटलेट को नष्ट नहीं करता है, लेकिन यह प्लेटलेट काउंट और फंक्शन को खराब करने वाली जटिलताओं को ट्रिगर कर सकता है।