विधानसभा क्षेत्र घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

*विधानसभा क्षेत्र घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।
*जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी सहित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी पटल तथा वेव कास्टिंग व्यवस्था का किया निरीक्षण।*
जावेद अन्सारी मऊ
विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत आज पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई। इस दौरान जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु निर्धारित विभिन्न टेबलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 5 सितंबर को होने वाले मतदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्टी रवानगी स्थल से दोपहर 2:00 बजे तक समस्त पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित मतदेय स्थलों हेतु रवाना हो चुकी थी।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चुनाव कंट्रोल रूम, एमसीएमसी पटल तथा वेव कास्टिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। चुनाव कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चुनाव से संबंधित अब तक प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एमसीएमसी पटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर तैनात कार्मिकों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलों,सोशल मीडिया तथा अखबारों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन,विज्ञापन या पेड न्यूज जैसी कोई खबर संज्ञान में आने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जा सके। कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम तल स्थित सभागार में वेव कास्टिंग व्यवस्था एवं मतदान के दिन अलग से स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। वेव कास्टिंग व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को बूथों पर सीसीटीवी कैमरो की अनवरत सक्रियता रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का वेब कास्टिंग व्यवस्था से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल निस्तारित करने को कहा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।