मेरी मिट्टी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकल गई कलश यात्रा

आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
बदलापुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह यूथ विग्रेडियरयर वैभव सिंह द्वारा हर गांव पुरवा, गली, मोहल्ला में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत वाटिका एक श्रेष्ठ भारत की दिशा मे एक बड़ा कदम होगा अमृत वाटिका में देश के घर-घर से एक चुटकी मिट्टी एकत्रित की जा रही, पवित्र मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा ।
उक्त बातें बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में कहीं गई,और निकाली गई कलश यात्रा में घर-घर गली मोहल्ला में जाकर मिट्टी और चावल कलश में लिया गया। मौके पर उपस्थित अच्छे लाल शर्मा अंकुर शुक्ला सब लाल भाजपा अजय शर्मा दिलीप सभासद दीपक शर्मा प्रवेश शर्मा संजय शर्मा सोनू रजनी शर्मा आज गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे।