जिलाधिकारी भदोही के निर्देश पर अवैध तरीके से नारकोटिक दवाओ की बिक्री रोकने के लिए किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी भदोही के निर्देश पर अवैध तरीके से नारकोटिक दवाओ की बिक्री रोकने के लिए किया गया औचक निरीक्षण
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क ,भदोही
भदोही जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 16सितंबर को रजपुरा चौराहा जनपद भदोही में स्थित प्रतिष्ठान अभिनव मेडिकल स्टोर, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर ,अनुराग मेडिकल स्टोर , श्रीगोपाल मेडिकल एजेंसी एवं फैमिली केयर मेडिकल की जांच की गई जिसमे संदिग्ध प्रतीत हो रही दो औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे ।
अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे । छापे की खबर से कई दवा दुकानदार शटर गिरा कर खिसक लिए ।