*गोपीगंज में स्नान कर रहें दो किशोरो की करेंट लगने से दर्दनाक मौत,*
*गोपीगंज में स्नान कर रहें दो किशोरो की करेंट लगने से दर्दनाक मौत,*
*भदोही।* गोपीगंज थाना के बंजारी गांव के राजकीय नलकूप की कुंडी में स्नान कर रहे चकनिरंजन गांव निवासी दो किशोरों की शुक्रवार की दोपहर करेंट लगने से मौत हो गई। नलकूप के पास ट्रांसफार्मर का जंफर टूटने से तार स्टे में सट गया। स्टे कुंडी (हौदी) से सटा था, इससे टूटे तार का करेंट स्टे से होते हुए पानी में उतर गया और यहां स्नान कर रहे सौरभ गौतम (16) व शनि गौतम (12) की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया और हंगामा करने लगे। वह बिजली और नलकूप विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। चार घंटे बाद पहुंचे औराई तहसीलदार सुनील कुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक दोनों किशोरों के स्वजन ने थाने में दो एक्सईएन के खिलाफ तहरीर दी है।
चकनिरंजन गांव निवासी मेवालाल गौतम का पुत्र सौरभ और राम सागर गौतम का पुत्र शनि अपने साथी शिवम, बाबा, दीपक के साथ बंजारी गांव के सरकारी नलकूप पर स्नान करने गए थे। सौरभ व शनि कुंडी में नहा रहे थे, जबकि शिवम, बाबा व दीपक कुंडी के ऊपर बैठे थे। जैसे ही ट्रांसफार्मर से तार टूटा कुंडी के ऊपर बैठे तीनों युवक भाग खड़े हुए। वह टूटा तार खंभे के स्टे पर गिर गया। इसके चलते नलकूप और पास में ही स्थित कुंडी में विद्युत प्रवाह हो गया है। इसकी चपेट में आने से सौरभ और शनि की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग शनि को लेकर अस्पताल चले गए। वहां मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने शव को स्वजन को ले जाने से रोक दिया। पुलिस ने शनि के शव को कब्जे में ले लिया लेकिन घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को सौरभ के शव को ले जाने से स्वजन व ग्रामीणों ने रोक दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत और नलकूप विभाग की कर्मियों की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। स्वजन ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक सौरभ तीन भाई में सबसे छोटा था। वह कक्षा 11 में पढ़ता था जबकि शनि दो भाइयों में बड़ा था। वह कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा था।