जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक हुई चोरी
डा मिथिलेश श्रीवास्तव जौनपुर
जौनपुर: कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक हुई चोरी कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के सामने से काले रंग की बजाज XCD गाड़ी जिसका नंबर UP65AS0628 है तथा जिसकी टंकी पर यूनिनॉर लिखा है आज दिनांक 29 जुलाई 2022 समय सायं 6:00 बजे चोरी हो गई। वाहन स्वामी डॉ इंद्रजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने बाइक को लॉक किया और लाक करने के पश्चात कलेक्ट्रेट में निजी कार्य हेतु अधिवक्ता से मिलने गए। वापस आए तो वहां पर बाइक उपलब्ध नहीं थी। आसपास के लोगों ने बताया कि गमछे से मुंह ढक कर 20-25 साल के दो युवक आए और वाहन को चुरा ले गए। यदि किसी सज्जन को उक्त गाड़ी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर तत्काल सूचित करें –
मोबाइल नं: 9125200943