यमुना की लहरों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकेंगे पर्यटक, प्रयागराज में बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्
यमुना की लहरों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकेंगे पर्यटक, प्रयागराज में बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
नदियों का संगम देखने के लिए देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों को प्रयागराज में अनूठा रेस्तरां देखने को मिलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) यमुना नदी पर यूपी का पहला फ्लोटिंग रेस्तरां बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें बैठकर सैलानी यमुना की लहरों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा भी ले सकेंगे। रेस्तरां में फूड के साथ बच्चों और बड़ों के मनोरंजन की सुविधा भी होगी। यह रेस्तरां पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर एजेंसी के जरिए संचालित किया जाएगा।
संगमनगरी में पर्यटकों को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिल सकें, इसके लिए पीडीए बोट क्लब में सुविधाओं को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। क्लब में वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा के साथ एक योग सेंटर भी होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य सुविधाओं को भी डिवेलप किया जाएगा।