प्रयागराज काव्य महाकुंभ – 13 फरवरी 2025 को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दिया जाएगा विशेष मानद, मानद सम्मान

प्रयागराज काव्य महाकुंभ – 13 फरवरी 2025 को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दिया जाएगा विशेष मानद, मानद सम्मान
आइडियल इंडिया न्यूज़
सत्येन्द्र तिवारी लाल भाई प्रयागराज
प्रयागराज काव्य महाकुंभ 13 फरवरी 2025 को पीलर नंबर -12, सेक्टर -19, शंकराचार्य मार्ग,कुंभ मेला क्षेत्र झूंसी के काशी सुमेरुपीठ, आदि शंकराचार्य महासंस्थानम- काशी के शंकराचार्य स्वामी श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज के पंडाल में –
प्रयागराज काव्य महाकुंभ – 13 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न्-11 बजे से,सेक्टर -19,पुल नंबर -12, काशी सुमेरुपीठ आदिशंकराचार्य महा संस्थानम में शंकराचार्य मार्ग महाकुंभ मेला क्षेत्र झूंसी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रमुख संरक्षण में , काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी, राकेश चंद्र पाठक महाकाल,डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय,श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, कवि गिरीश पाण्डेय बनारसी ,पवन कुमार सिंह एडवोकेट के स्वागत संरक्षण में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक एवं काशी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में अखिल भारतीय हिन्दी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र विजयानन्द के अध्यक्षता में हिन्दी साहित्य भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष-,भारत गौरव, प्रोफेसर वागीश दिनकर मुख्य अतिथि , पूर्व मिसेज इण्डिया एवं प्रख्यात कवयित्री सक्सेना अतिविशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विशेष मानद, मानद सम्मान भेंट किया जाएगा। तत्पश्चात – प्रयागराज काव्य महाकुंभ एवं स्मृति सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा।
स्वागत संयोजन अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, प्रदेश अध्यक्ष कवि नन्दलालमणि त्रिपाठी, महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष भजन गायिका अनिता मिश्रा- लखनवी, महिला शाखा की प्रदेश महामंत्री कवयित्री सुमति श्रीवास्तव- जौनपुर,डॉ. शिवप्रकाश साहित्य, युवा कवि अमित कुमार शर्मा, भजन गायक अनुज दुबे सहित अनेकों लोगों द्वारा किया जाएगा।
उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है।