श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं भारतीय सवर्ण संघ ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा

श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं भारतीय सवर्ण संघ ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं भारतीय सवर्ण संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज 21सितंबर को जिलाधिकारी मीरजापुर से मुलाकात किया , मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित मांगपत्र दिया , जिसमे एक्सिस बैंक लूट कांड में मारे गए सुरक्षा गार्ड जय सिंह की छोटी बच्चियों व उनकी विधवा के भरण पोषण की मांग के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया , नर्मदेश्वर महादेव के ट्रस्टी अमिताभ पाण्डेय व भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव साधु तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि उनका संगठन कोई राजनैतिक लाभ के लिए नहीं कार्य करता , जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाकर उसका निराकरण करने का प्रयास किया जाता है ,
एक्सिस बैंक लूटकांड की चर्चा करते हुए कहा कि घटना के इतने दिनो के बाद भी कोई अपराधी के न पकड़े जाने से जनता का मनोबल गिरा हुआ है उन्होंने सरकार से साहसी छात्र देव पाण्डेय को राज्यपाल से सम्मानित करने की मांग किया जिसने उस घटना में घायल हुए गार्ड को उठाया और अस्पताल पहुंचाने में सहायता की थी ,जिलाधिकारी से मिलकर को मांगपत्र देने बालों में प्रमुख रूप से अमिताभ पाण्डेय , साधुतिवारी, रमेश सिंह, रजनीश सिंह,अखिलेश मिश्र, मुकेश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी ,मधुकर मिश्रा एडवोकेट,विशाल मालवीय, राजेंद्र विश्वकर्मा, रकेशकुमार चौबे,मनोज शुक्ला,मुन्नालाल मोदनवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।