06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

वीडियो न्यूज़ 👉👉”संकल्प दिवस” के रूप में मनाई गई शहीद रामाश्रय यादव की 31 वीं पुण्यतिथि

0
IMG-20230924-WA0274

“संकल्प दिवस” के रूप में मनाई गई

शहीद रामाश्रय यादव की 31 वीं पुण्यतिथि

सम्मानित विधायक जनप्रतिनिधि अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार पांडे ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आइडियल इंडिया न्यूज़

संजय कुमार पाण्डेय आजमगढ़

वीडियो देखें

👇👇👇👇👇👇

https://youtu.be/CEv3zciqDPY?si=7Is9aMQPRKDxdRek

शहीद रामाश्रय यादव की 31 वीं पुण्यतिथि शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पल्थी में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीदारगंज विधानसभा विधायक कमलाकांत राजभर व परियोजना अधिकारी गाजीपुर राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे राम पलट यादव एडवोकेट ने कहा कि फूलपुर तहसील के हडवां गांव में रामाश्रय यादव पुत्र राम केवल यादव ने सन 1959 में जन्म लेकर अपनी प्रतिभा काबिलियत के बलपर एल एल एम की परीक्षा पास कर 1982 में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हुए। तथा 5 वर्ष की सेवा पूरी करते हुए रामाश्रय यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास कर 1987 में आतंकवाद उन्मूलन दस्ता में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नैनीताल के बाजपुर तहसील में तैनात किए गए। 23 सितंबर 1992 को आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई सुरंग के विस्फोट में राम आसरे यादव शहीद हो गए थे। जिनके स्मृति में समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अभिमन्यु यादव व शहीद के छोटे भाई राजेश कुमार यादव परियोजना अधिकारी गाजीपुर ने किया। इस दौरान विधायक कमलाकान्त राजभर ने कहा कि रामाश्रय अपने कर्तव्य पालन के दौरान देश के लिए शहीद हुए थे, युवाओं को रामाश्रय से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज भी रामाश्रय यादव का परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है।

इस अवसर पे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से अमर शहीद रामाश्रय यादव को श्रद्धांजलि दी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रकाशन मंत्री रामनयन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की अमर शहीद कभी मरते नहीं वह अमर है क्षेत्र की जनता को उन पर गर्व है। पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद रामाश्रय यादव के साथ बिताया हुआ पल को बताते हुए कहा कि जिस बहादुरी से उन्होंने आतंकवादियों का सफाया किया हम उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर मेंहनगर, लल्लन यादव पूर्व प्रधान सरांवा, रामनयन यादव पूर्व प्रमुख रानी की सराय, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय, कमलाकांत राजभर एमएलए बृजलाल सोनकर पूर्व एमएलए राम आसरे विश्वकर्मा,रामनयन यादव पूर्व प्रमुख, लल्लन प्रसाद यादव प्रधान, रामपलट एड़ो, डा राजेश रंजन,अनिल नारायण सिंह,राहुल,अभिमन्नु, सुरेन्द्र यादव राम उजागिर, विश्वनाथ राजभर, जुड़ावन,बिनोद सोनकर प्रधान, दिवाकर, राहुल यादव क्रांति, प्रवीण यादव, विश्वनाथ राजभर, अनिल सिंह, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र यादव प्राथमिक विद्यालय पल्थी, शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव, अजय यादव पंकज यादव जितेंद्र यादव अंकित यादव आदि लोग रहे।

इस अवसर पर शहीद रामाश्रय यादव स्मारक समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक कमलाकांत राजभर से प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में बने पार्क का जीर्णोद्धार कर अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु मांग पत्र दिया गया जिसको विधायक ने पूरा करने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed