05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

चाक डाऊन हड़ताल से पढाई लिखाई रही ठप

0
5

AnjuPathak

जौनपुर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( संयुक्त मोर्चा ) के बैनर तले आयोजित चाक डाऊन हड़ताल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में टी0डी0 इन्टर कालेज, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह की अगुवाई में नेहरू इन्टर कालेज कुंवरदा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा0 जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनक कुमारी इन्टर कालेज, मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री गणेश राय इन्टर कालेज डोभी, जिलाध्यक्ष तेरस यादव के नेतृत्व में नगरपालिका इन्टर कालेज, कार्यवाहक अध्यक्ष डा0 अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आदर्श इन्टर कालेज शम्भूगंज, जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इन्टर कालेज ईसापुर, कोषाध्यक्ष हसन सईद के नेतृत्व में शिया इन्टर कालेज सहित जनपद के सभी विद्यालयों में इकाई अध्यक्षों व मंत्री के नेतृत्व में पूर्णतया चाकडाऊन हडताल रही।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने सफल चाकडाऊन हडताल हेतु सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब तक प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी चयन बोर्ड अधिनियम की धाराओं- 12,18,21 को शामिल करते हुए अन्य शिक्षक समस्याओं का सम्मानजनक समाधान नहीं हो जाता, तब तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत न केवल संघर्ष करता रहेगा, बल्कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उसके सभी कार्यक्रमों , विरोध प्रदर्शनों में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिक्षक विरोधी सरकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा।

सफल चाक डाऊन हडताल हेतु सेवारत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने संयुक्त मोर्चे के सभी घटकों सहित हड़ताल में सम्मिलित सभी संगठनों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, पदाधिकारियों सहित उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त हुए भविष्य में होने वाले संघर्षों में भी अपना सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

पूर्णतया चाकडाउन सफलता के लिए जनपद के विद्यालयों इण्टर कालेज समोधपुर, पब्लिक इण्टर कालेज शाहगंज, सुन्दर साव इण्टर कालेज जैगहाँ, सर्वोदय इण्टर कालेज मीरगंज, किसान इण्टर कालेज रसूहापरियत, इण्टर कालेज भवानीगंज, बयालसी इण्टर कालेज जलालपुर, पब्लिक इण्टर कालेज केराकत, इण्टर कालेज मनिहागोविन्दपुर, ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, सार्वजनिक इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर, इण्टर कालेज मछलीशहर, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज, बीआरपी इण्टर कालेज, सरस्वती इण्टर कालेज, ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन, इण्टर कालेज रानीपुर सहित जनपद के सभी विद्यालयों के सम्मानित शिक्षकों जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed